Posts

(व्यापारिक वातावरण) व्यापार का अर्थ और परिभाषा

Image
व्यवसाय का अर्थ एवं परिभाषाएँ ( Meaning and Definition of Business ) व्यावसायिक पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है व्यवसाय + पर्यावरण अतः व्यावसायिक पर्यावरण की अवधारणा को समझने के लिए आवश्यक है कि हम व्यवसाय तथा पर्यावरण को अलग - अलग अर्थों में समझे                व्यवसाय से तात्पर्य उन सभी मानवीय आर्थिक क्रियाओं से है , जो वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन तथा वितरण के लिए की जाती हैं और जिनका उद्देश्य एक - दूसरे के पारस्परिक हितों को समझना भी है । इस प्रकार मनुष्य द्वारा जितनी भी क्रियाएँ धनोपार्जन के उद्देश्य से की जाती हैं , उन सबको व्यवसाय की श्रेणी में रखा जाता है । इसका अर्थ यह भी है कि जो भी क्रिया किसी अनार्थिक उद्देश्य से की जाती है या जिसका उद्देश्य धनोपार्जन नहीं है , वह व्यवसाय की श्रेणी में नहीं आती ।   डेविस के अनुसार , " व्यवसाय वस्तुओं तथा सेवाओं के उत्पादन करने , बाजार में उनकी बिक्री करने तथा इस प्रयास से लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की संगठित कोशिश है । '   मैल्विन ऐन्सम के अनुसार , " व्यवसाय जीविका उपार्जन का एक तरीका है । " पर्यावरण का अ

औद्योगिक समृद्धि एवं संरचनात्मक परिवर्तन

औद्योगिक समृद्धि एवं संरचनात्मक परिवर्तन==== औद्योगिक समृद्धि से आशय किसी भी देश में होने वाली उद्योग के विकास से है । भारत में उद्योगो की वृद्धि एवं विकास के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण नीति 1991 में भारतय सरकार के तत्वकालीन प्रधानमन्त्री नरसिम्हा राव ने की थी । इसके अंतर्गत काफी सारे कदम उठाए गए जोकि देश के औद्योगिक विकास में काफी सहायक साबित हुए । इस नीति के लागू होने के साथ काफी सारे उद्योगो के लिए लाइसेन्स की अनिवार्यता को • समाप्त कर दिया गया , देश में विदेशी निवेश के लिए कदम उठाए गए तथा काफी सारे उद्योगों में विदेशी निवेश को मंजूरी भी मिली , काफी उद्योगों को जो पहले सिर्फ सरकारी क्षेत्र के लिए खुले थे वह अब सार्वजनिक किए गए । इन सब के लिए खुले थे । वह अब सार्वजनिक किए गए । इन सब के उद्योगो का विकास हुआ , देश को आर्थिक मजबूती मिले तथा देश में रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि हुई । जिससे हम यह कह सकते है कि औद्योगिक समृद्धि के साथ - साथ संरचनात्मक वृद्धि भी नवीन औद्योगिक नीति का परिणाम थी । PP op hept इसके पश्चात् देश के विकास को ध्यान में रखते हुए और भी कई नीतियों की घोषणा सरकार द्वारा

व्यावसायिक पर्यावरण business environment

    व्यवसाय का अर्थ एवं परिभाषाएँ           (Meaning and definition of business) व्यावसायिक पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है व्यवसाय + पर्यावरण|अतः  व्यावसायिक पर्यावरण की अवधारणा को समझने के लिए आवश्यक है कि हम व्यवसाय तथा पर्यावरण  को अलग-अलग अर्थो में समझे |     व्यवसाय से तत्यपर्य उन सभी मानवीय आर्थिक क्रियाओ से है ,जो वस्तुओ एवं सेवाओ के उत्पादन तथा वितरण के लिए की जाती है और जिनका उद्देश्य एक-दूसरे के पारस्परिक हितो को समझना भी है | इस प्रकार मनुष्य द्वारा जितनी भी क्रियाएं धनोपार्जन के   उद्देश्य से की जाती हैं, उन सब को व्यवसाय की श्रेणी में रखा जाता है| इसका अर्थ यह भी है कि जो भी क्रिया किसी अनार्थिक उद्देश्य से की जाती है या जिसका उद्देश्य धनोपार्जन नही है, वह व्यवसाय की श्रेणी में नही आती | डेविस के अनुसार , " व्यवसाय वस्तुओ तथा सेवाओं के उत्पादन करने, बाजार में उनकी बिक्री करने तथा इस प्रयास से लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की संगठित कोशिश है|" मैलविं ऐनसम के अनुसार , " व्यवसाय जीविका उपार्जन का एक तरीका है