व्यावसायिक पर्यावरण business environment
-
व्यवसाय का अर्थ एवं परिभाषाएँ
(Meaning and definition of business)
व्यावसायिक पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है व्यवसाय +पर्यावरण|अतः व्यावसायिक पर्यावरण की अवधारणा को समझने के लिए आवश्यक है कि हम व्यवसाय तथा पर्यावरण को अलग-अलग अर्थो में समझे |
व्यवसाय से तत्यपर्य उन सभी मानवीय आर्थिक क्रियाओ से है ,जो वस्तुओ एवं सेवाओ के उत्पादन तथा वितरण के लिए की जाती है और जिनका उद्देश्य एक-दूसरे के पारस्परिक हितो को समझना भी है | इस प्रकार मनुष्य द्वारा जितनी भी क्रियाएं धनोपार्जन के उद्देश्य से की जाती हैं, उन सब को व्यवसाय की श्रेणी में रखा जाता है| इसका अर्थ यह भी है कि जो भी क्रिया किसी अनार्थिक उद्देश्य से की जाती है या जिसका उद्देश्य धनोपार्जन नही है, वह व्यवसाय की श्रेणी में नही आती |
डेविस के अनुसार , "व्यवसाय वस्तुओ तथा सेवाओं के उत्पादन करने, बाजार में उनकी बिक्री करने तथा इस प्रयास से लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की संगठित कोशिश है|"
मैलविं ऐनसम के अनुसार , " व्यवसाय जीविका उपार्जन का एक तरीका है
Comments
Post a Comment