(व्यापारिक वातावरण) व्यापार का अर्थ और परिभाषा

व्यवसाय का अर्थ एवं परिभाषाएँ ( Meaning and Definition of Business ) व्यावसायिक पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है व्यवसाय + पर्यावरण अतः व्यावसायिक पर्यावरण की अवधारणा को समझने के लिए आवश्यक है कि हम व्यवसाय तथा पर्यावरण को अलग - अलग अर्थों में समझे 
              व्यवसाय से तात्पर्य उन सभी मानवीय आर्थिक क्रियाओं से है , जो वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन तथा वितरण के लिए की जाती हैं और जिनका उद्देश्य एक - दूसरे के पारस्परिक हितों को समझना भी है । इस प्रकार मनुष्य द्वारा जितनी भी क्रियाएँ धनोपार्जन के उद्देश्य से की जाती हैं , उन सबको व्यवसाय की श्रेणी में रखा जाता है । इसका अर्थ यह भी है कि जो भी क्रिया किसी अनार्थिक उद्देश्य से की जाती है या जिसका उद्देश्य धनोपार्जन नहीं है , वह व्यवसाय की श्रेणी में नहीं आती ।
 डेविस के अनुसार , " व्यवसाय वस्तुओं तथा सेवाओं के उत्पादन करने , बाजार में उनकी बिक्री करने तथा इस प्रयास से लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की संगठित कोशिश है । '
 मैल्विन ऐन्सम के अनुसार , " व्यवसाय जीविका उपार्जन का एक तरीका है । "

पर्यावरण का अर्थ
(meaning of environment)
 पर्यावरण जिसे वातावरण भी कहा जाता है का सम्बन्ध उन सभी बाहरी शक्तियों से है , जो व्यवसाय के क्रियान्वयन या परिचालन पर प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से प्रभाव डालती हैं । दूसरे शब्दों में वे घटक जो किसी भी इकाई के चारों ओर रहते हैं तथा जिनकी परिधि के अन्तर्गत व्यवसाय को कार्य करना पड़ता है , व्यावसायिक पर्यावरण कहलाते हैं । 
रॉबिन्सन के अनुसार , " पर्यावरण उन संस्थानों या शक्तियों से बना होता है , जो किसी संगठन के कार्य निष्पादन को प्रभावित करती है , किन्तु उस संगठन का उन पर बहुत कम नियन्त्रण होता है । "
 रॉबर्ट अलवानीज के अनुसार , " किसी संगठन का वातावरण संगठन के बाहर की ज्ञात दशाओं , प्रभावों अथवा शक्तियों का समूह है , जो उस संगठन के लक्ष्यों एवं कार्यों से सम्बन्ध रखती है । "
 रेनकी एवं भाल के अनुसार , " व्यावसायिक वातावरण से आशय उन समस्त बाह्य घटकों के योग से हैं , जिनके प्रति व्यवसाय अपने को अनावृत्त करता है तथा प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है । "

महत्वपूर्ण लेख 
व्यवसाय की समस्त क्रियाएँ राष्ट्र के सांस्कृतिक , सामाजिक , नैतिक , राजनैतिक , वैधानिक , आर्थिक एवं प्रौद्योगिकीय पर्यावरण के आधार पर निर्धारित एवं क्रियान्वित होती हैं । इसलिए व्यवसायी को पर्यावरण के अनुकूल अपने व्यवसाय का सामंजस्य स्थापित करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहना पड़ता है , जिससे कि उसके व्यवसाय में कोई बाधा उत्पन्न न हो ।

Comments

Popular posts from this blog

व्यावसायिक पर्यावरण business environment