Posts

Showing posts from August, 2022

(व्यापारिक वातावरण) व्यापार का अर्थ और परिभाषा

Image
व्यवसाय का अर्थ एवं परिभाषाएँ ( Meaning and Definition of Business ) व्यावसायिक पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है व्यवसाय + पर्यावरण अतः व्यावसायिक पर्यावरण की अवधारणा को समझने के लिए आवश्यक है कि हम व्यवसाय तथा पर्यावरण को अलग - अलग अर्थों में समझे                व्यवसाय से तात्पर्य उन सभी मानवीय आर्थिक क्रियाओं से है , जो वस्तुओं एवं सेवाओं के उत्पादन तथा वितरण के लिए की जाती हैं और जिनका उद्देश्य एक - दूसरे के पारस्परिक हितों को समझना भी है । इस प्रकार मनुष्य द्वारा जितनी भी क्रियाएँ धनोपार्जन के उद्देश्य से की जाती हैं , उन सबको व्यवसाय की श्रेणी में रखा जाता है । इसका अर्थ यह भी है कि जो भी क्रिया किसी अनार्थिक उद्देश्य से की जाती है या जिसका उद्देश्य धनोपार्जन नहीं है , वह व्यवसाय की श्रेणी में नहीं आती ।   डेविस के अनुसार , " व्यवसाय वस्तुओं तथा सेवाओं के उत्पादन करने , बाजार में उनकी बिक्री करने तथा इस प्रयास से लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्तियों की संगठित कोशिश है । '   मैल्विन ऐन्सम के अनुसार , " व्यवसाय जीविका उपार्जन का एक तरीका है । " पर्यावरण का अ