औद्योगिक समृद्धि एवं संरचनात्मक परिवर्तन
औद्योगिक समृद्धि एवं संरचनात्मक परिवर्तन==== औद्योगिक समृद्धि से आशय किसी भी देश में होने वाली उद्योग के विकास से है । भारत में उद्योगो की वृद्धि एवं विकास के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण नीति 1991 में भारतय सरकार के तत्वकालीन प्रधानमन्त्री नरसिम्हा राव ने की थी । इसके अंतर्गत काफी सारे कदम उठाए गए जोकि देश के औद्योगिक विकास में काफी सहायक साबित हुए । इस नीति के लागू होने के साथ काफी सारे उद्योगो के लिए लाइसेन्स की अनिवार्यता को • समाप्त कर दिया गया , देश में विदेशी निवेश के लिए कदम उठाए गए तथा काफी सारे उद्योगों में विदेशी निवेश को मंजूरी भी मिली , काफी उद्योगों को जो पहले सिर्फ सरकारी क्षेत्र के लिए खुले थे वह अब सार्वजनिक किए गए । इन सब के लिए खुले थे । वह अब सार्वजनिक किए गए । इन सब के उद्योगो का विकास हुआ , देश को आर्थिक मजबूती मिले तथा देश में रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि हुई । जिससे हम यह कह सकते है कि औद्योगिक समृद्धि के साथ - साथ संरचनात्मक वृद्धि भी नवीन औद्योगिक नीति का परिणाम थी । PP op hept इसके पश्चात् देश के विकास को ध्यान में रखते हुए और भी कई नीतियों की घोषणा सरकार द्वारा